बहराइच, अगस्त 1 -- बहराइच। सीडीओ मुकेश चन्द्र ने बताया कि शनिवार को जिले के करीब पांच लाख किसानों को प्रधानमंत्री के हाथों उनके खातों में सम्मान निधि की रकम ट्रांसफर की जाएगी। बताया कि सुबह वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम 20वीं किश्त जारी करेंगे। इसके लिए कपूरथला स्थित ऑडिटोरियम में पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। बताया कि सभी ब्लॉक कार्यालय सभागार,ग्राम पंचायतो के पंचायत भवन पर एवं जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा पर वर्चुअल माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन, सचिव मंडी, गन्ना, एआर को-आपरेटिव, जिला पंचायत राज अधिकारी को सजीव प्रसारण आयोजित कराने के निर्देश दिए गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...