किशनगंज, फरवरी 20 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता आज गुरुवार को किशनगंज शहर के रुईधासा मैदान में किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन -3 का भव्य उद्घाटन होगा। केपीएल के प्रशासक संजय जैन ने बताया कि केपीएल सीजन-3 की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैच का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। उद्घाटन व क्रिकेट मैच को लेकर सभी जरुरी तैयारी पूरी हो गई है। 20 फरवरी को उद्घाटन के दिन ही पैंथर्स व वारियर्स के बीच पहला मुकाबला दिन में 12 बजे से खेला जाएगा। 21 फरवरी को किशनगंज टाइटंस व सुपर किंग्स के बीच मुकाबला सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं केपीएल सीजन-3 के लिए किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी स्थित सिल्वर स्टार होटल में किशनगंज टाइटंस टीम की लॉन्चिंग की गई थी। टीम की लॉन्चिंग मौके पर किशनगंज टाइटंस के प्रेसिडेंट सह शहर वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. एस रहमान, पेट्रोन वशीकुर रहमान, जैद ...