गया, नवम्बर 19 -- शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर में स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाएगा। कई कार्यक्रम होंगे। बच्चों का प्रमंडलस्तरीय बाल मेला लगेगा। बायोस्कोप शो, मोर बाजार ,नृत्य मिकी माउस, झूला, नृत्य नाटिका गया जी की महिमा, सेल्फी सेल्फी जॉन, और बैलून शूटिंग गेम का आनंद बच्चे किलकारी परिसर में ले सकेंगे। इसके अलावा मुख्य आकर्षण के रूप में मानपुर, चेरकी, और चांद चौरा केंद्र की ओर से हस्तकला, चित्रकला, मूर्ति कला, वह किलकारी प्रशासन का प्रदर्शन किया जाएगा। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...