मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पादुका दर्शन संन्यास पीठ के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर सोमवार से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। इस पावन समारोह में दक्षिण भारत के श्रीरंगनाथ स्वामी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य अर्रेयर कृष्ण जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीनारायण के आशीर्वाद स्वरूप उनके मंदिर से लायी गई पवित्र माला को इस यज्ञ में समर्पित किया गया। आचार्य अर्रेयर कृष्ण जी ने कहा कि पिछले 1400 वर्षों से उनके पूर्वजों ने भगवान नारायण की सेवा और आराधना की परंपरा निभाई है। वे 24वीं पीढ़ी के पुजारी हैं, जिनके ह्रदय में भगवान नारायण साक्षात विराजमान हैं। उन्होंने इसे दिव्य संयोग बताया कि इसी दिन हमारे परम गुरु स्वामी शिवानंद जी का जन्मदिन भी है। परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्...