नई दिल्ली, जनवरी 14 -- इनफोसिस, ग्रो, एचडीएफसी एएमसी और वारी रिन्यूएबल कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रहेंगे, क्योंकि ये कंपनियां आज दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनके अलाव विभिन्न अपडेट्स की वजह से टाटा एलेक्सी, जस्ट डायल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, 5 पैसा कैपिटल, एनएलसी इंडिया समेत 10 स्टॅक्स फोकस में रहेंगे।लार्सन एंड टूब्रो: निवेशकों की चिंता दूर करने की कोशिश एलएंडटीने कहा है कि कुवैत में तेल परियोजना के ठेके, जिनके रद्द होने की खबर है, उनका हिस्सा उसके ऑर्डर बुक में नहीं है। कंपनी ने उस रिपोर्ट के बाद शेयरों में आई तेज गिरावट के बाद निवेशकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है।टाटा एलेक्सी: मुनाफे में भारी गिरावट टाटा एलेक्सी ने मंगलवार को अपने तीसरे तिमाही के मुनाफे में 45% की गिरावट दर्ज की, जो मुख्य रूप से देश क...