नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Aaj ka Panchang 26 September 2025: इस बार शारदीय नवरात्रि में चतुर्थी तिथि की वद्धि होने के कारण नौ की जगह 10 दिन के पड़ रहे हैं। ऐसे में आज 26 सितंबर, शुक्रवार को भी चतुर्थी तिथि मान्य रहेगी। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। जानें 26 सितंबर, शुक्रवार का संपूर्ण पंचांग। पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 26 सितंबर, शुक्रवार,शक संवत्: 04 आश्विन (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 11 आश्विन मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 03, रबि-उल्सानी, 1447, विक्रमी संवत्: आश्विन शुक्ल चतुर्थी प्रातः 09.34 मिनट तक, विशाखा नक्षत्र रात्रि 10.09 मिनट तक, विष्कुम्भ योग रात्रि 10.50 मिनट तक। चंद्रमा तुला राशि में अपराह्न 03.24 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। शरद ऋतु। प्रातः 10.30 मिनट से दोप...