पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया। शुक्रवार को रामबाग स्थित पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी,स्कूली छात्र आदि उपस्थित थे। झंडोत्तोलन जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मण्डल ने किया। झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर आजादी का जश्न मनाया गया। मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि आज का दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, संघर्ष, समर्पण और बलिदान को याद करने और उनके प्रति आभार जताने का दिवस है। कहा कि ,आज की युवा पीढ़ी को बताने की जरूरत है कि यह आजादी और यह संविधान हमे यूं ही नहीं हासिल हुआ है, बल्कि इसकी बड़ी कीमत हमारे पूर्वजों को चुकानी पड़ी है। मौके पर सदर विधायक विजय खेमक...