रामगढ़, जनवरी 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर आजसू जिला कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। झंडोत्तोलन के उपरांत सीपी चौधरी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। मौके पर उन्होंने सभी लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सांसद ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों के देश के प्रति किये गए योगदान को याद करने और अपने देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। सांसद ने कहा कि आज का दिन सभी देश वासियों के लिए गौरव का दिन है। क्योंकि, हमारे देश में गणतांत्रित व्यवस्था लागू हुए 75 वर्ष हो चुके हैं। इस दौरान देश में शिक्षा, कृषि, उद्योग, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, जि...