नीरज धनखेर, अक्टूबर 10 -- मेष (Aries)टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स आज बाउंड्री तय करने की जरूरत है। गुस्से को साइड में रखकर ही ये काम करें। क्लैरिटी के साथ शांति से बात करिए। जब आप ठहरकर बोलेंगे तब लोग आपको ज्यादा सुनेंगे। लकी टिप: आज प्यार से ना कहना सीखें।वृषभ (Taurus)टैरो कार्ड: नाइट ऑफ कप्स आपके अंदर अब धीरे-धीरे नया रूप मजबूत होता जा रहा है। आज आपको खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। जल्दबाजी में कुछ भी ना करें। आप सही दिशा और सही स्पीड से आगे जा रहे हैं। लकी टिप: अपनी एनर्जी को बचाएं। ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: पार्टनर को भेजने के लिए 10 सबसे बेस्ट मैसेज, 8वीं वाली है सबसे खासमिथुन (Gemini)टैरो कार्ड: फोर ऑफ पेंटाकल्स आज शांति से आगे बढ़ते जाइए। हो सकता है कि आपको कोई बड़ा रिजल्ट ना दिखाई दे। आपके अंदर काफी कुछ बदल रहा है। अप...