लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- होली को लेकर रेलवे कासगंज छपरा के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन को पांच ट्रिप के लिए संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन बरेली, पीलीभीत, मैलानी, गोला, लखीमपुर, सीतापुर होकर गुजरेगी। होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05092 कासगंज से छपरा और छपरा से कासगंज के लिए होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05091 पांच ट्रिप के लिए चलेगी। कासगंज से छपरा के लिए दस मार्च से 24 मार्च तक इसका संचालन हर सोमवार और गुरूवार को किया जाएगा। यह ट्रेन कासगंज से 7.50 बजे चलकर बरेली, पीलीभीत, मैलानी, गोला, लखीमपुर, सीतापुर होकर 2.20 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05091 छपरा से 11 मार्च से 25 मार्च के बीच पांच फेरों के लिए हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार कासगंज के लिए चलेगी। यह ट्रेन छपरा से 4.50 चलकर कासगंज 10.55 पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दु...