हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 29वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने तय किया कि मंगलवार को आंदोलन के 30 दिन पूरे होने पर काली पट्टी, काले झंडे और काले वस्त्र धारण कर प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार बागजाला की मांगों को सुनने के बावजूद लगातार अनसुना कर रही है, जिससे जनता में गहरा आक्रोश है। आगामी 20 सितंबर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में होने वाले भूमि अधिकार सम्मेलन की तैयारियों पर भी धरना स्थल पर चर्चा का विषय बनाया गया। अलग-अलग पदाधिकारियों को नैनीताल जिले के वन भूमि और नजूल भूमि पर बसे गांवों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। धरने में आनन्द सिंह नेगी, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, प्रेम सिंह नयाल, अनीता अन्ना, अमन कुमार,...