कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। मां के हाथों यमुना में फेंकी गई बालिका का शनिवार को नौवें दिन भी सुराग नहीं लग सका। हालांकि, स्थानीय गोताखोरों की टीम ने उसकी खोजबीन में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस को अब एसडीआरएफ से ही उम्मीद है। रविवार को एसडीआरएफ कालिंदी की धारा में उतार दी जाएगी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के छीता हर्रायपुर गांव की मीना देवी ने 21 नवंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया था। इसमें बताया था कि सुबह वह छह माह के बेटे अयांश को लेकर उसका इलाज (झाड़-फूंक) कराने करारी के कंजापर गांव गई थी। लौटकर आई तो पता चला कि 12 साल की बेटी अनामिका संदिग्ध दशा में घर से लापता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा कायम किया। एसपी राजेश कुमार ने बालिका की तलाश के लिए सरायअकिल थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह की अग...