पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत। पंद्रह माह के कार्यकाल के बाद डीएम रहे संजय कुमार सिंह का तबादला हो गया। अब तक जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक की पारी खेल रहे ज्ञानेंद्र सिंह पीलीभीत के डीएम होंगे। नवागत जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। जिले में पूर्व में डीएम रहे प्रवीण कुमार लक्षकार के जाने के बाद संजय कुमार सिंह को पंद्रह माह पूर्व बतौर जिलाधिकारी पीलीभीत का कार्यभार दिया गया था। आईजीआरएस समेत चकरोड विवादों के निस्तारण को लेकर सक्रिय रहे संजय कुमार सिंह अपने सौम्य और सरल व्यवहार की शख्सियत के लिए जाने जाते रहे। उन्हें शासन ने विशेष सचिव संस्कृति विभाग धर्मार्थ कार्य उप्र के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इनकी जगह महोबा के मूल निवासी व जल निगम (नगरीय) में संयुक्त प्रबंध निदेशक ज्...