पूर्णिया, नवम्बर 6 -- कसबा, एक संवाददाता। विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को कसबा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सीमांचल में चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। राहुल गांधी कसबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मो. इरफान आलम के पक्ष में सुबह ग्यारह बजे कसबा एमएल आर्य कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अवधेश कुमार साह ने बताया कि राहुल गांधी के चुनावी सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभा स्थल को पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गयी है। सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम होंगे। बता दें कि पूर्णिया समेत सीमांचल में यह राहुल की पहली चुनावी सभा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...