कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता हावड़ा रूट पर कटहरीबाग फ्लाईओवर औऱ चंदारी स्टेशन के बीच स्थित 80डी पैराशूट फैक्टरी के सामने की क्रासिंग 10 औऱ 11 दिसंबर को बंद रहेगी। 10 दिसंबर की सुबह 9 बजे से 11 दिसंबर की शाम 6 बजे तक यह क्रासिंग बंद रहेगी। इसके पहले ही दो बार इस क्रासिंग को दो-दो दिन के लिए बंद किया गया था। ठेकेदार की लापरवाही के चलते इन दिनों में यह काम नहीं हो पाया था। रेलवे अफसरों ने बताया कि पैराशूट फैक्टरी क्रासिंग से लालबंगला की ओर जाने और आने वाले वाहन रेलबाजार थाना रोड से सीओडी पुल होकर गंतव्य को जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...