कानपुर, फरवरी 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने महाकुंभ पर प्रयागराज पहुंचने वाली भीड़ और कुंभ स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर दिल्ली-हावड़ा, मुंबई रूट पर चलने वाली कालका, पुरी सहित 11 ट्रेनें 22 और 23 फरवरी को अपने मूल स्टेशन से न चलेंगी। 12368 नई दिल्ली-भागलपुर 22 फरवरी, 12176 ग्वालियर-हावड़ा 22 फरवरी, 12802 नई दिल्ली-पुरी 22 फरवरी, 12312 कालका-हावड़ा 22 फरवरी को नही चलेंगी। 12368 नई दिल्ली-भागलपुर 23 फरवरी, 12428 आनंद विहार ट.-रीवा 22 फरवरी, 15160 दुर्ग-छपरा 22 फरवरी को निरस्त होगी। 22308 बीकानेर-हावड़ा 22 फरवरी, 18102 जम्मू तवी-टाटा 22 फरवरी,19483 अहमदाबाद-बरौनी 22 फरवरी नहीं चलेगी। वहीं, 22911 इंदौर-हावड़ा 22 फरवरी, 01027 दादर -गोरखपुर 22 फरवरी, 11059 एलटीटी 22 फऱवरी को नहीं चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...