नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की प्रतिक्रिया ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले जज कम बात करते थे और फैसला सुनाते थे। दरअसल, उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के रोहिंग्या मामले में सुनवाई के बाद आई है। टीएमसी सांसद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है।क्या बोले कल्याण बनर्जी बनर्जी ने कहा, 'उनकी टिप्पणी का जवाब देना हमारा शोभा नहीं मिलता है। वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया हैं। लेकिन हम एक बात बोलें कि जो सब जांच को कोई लूज कमेंट नहीं करना चाहिए। पहले जो थी हमारी भारतीय न्यायपालिका में जज लोग कम बात करते थे और जजमेंट को जो बोलना है, वो बोलते थे। आजकल जज लोग ज्यादा बात करते हैं टीआरपी बढ़ाने के लिए। जजमेंट नहीं देते हैं।'भाजपा का विरोध भाजपा प्रवक...