औरैया, नवम्बर 22 -- वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की प्रगति पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में जिले के सभी दशमोत्तर शैक्षणिक संस्थानों कक्षा 11-12 को छोड़कर के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि बैठक में दशमोत्तर शैक्षणिक संस्थाओं ने छात्रवृत्ति की निर्गत समय-सारणी के अनुरूप मास्टर डाटा पूर्ण किए जाने, छात्र-छात्राओं के फाइनल सबमिट आवेदनों के सापेक्ष संस्थानों द्वारा अग्रसारित किए गए आवेदनों की प्रगति, तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए निर्गत समय-सारणी के अनुपालन ...