विकासनगर, जुलाई 23 -- पछुवादून, जौनसार बावर में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को उपचुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को एसडीएम ने मतदान से जुड़े दायित्वों के प्रतिनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने का पाठ पढ़ाया। साथ ही सभी कर्मियों को सामग्री वितरण केंद्र आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी थी। आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इससे पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की जाएगी। मतगणना 31 जुलाई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में होगी। मतदान को पारदर्शी और तकनीकी रूप से प्रभावी बनाने के लिए सभी मतदा...