भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर। जिला परिषद के सदस्य आज दोपहर बाद कमिश्नर हिमांशु कुमार राय और जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात करेंगे। ये लोग जिला परिषद में अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित करने की गुजारिश करेंगे। जिला पार्षद बिपिन कुमार मंडल ने बताया कि नाथनगर से विधायक बनने के बावजूद मिथुन कुमार जिला परिषद का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ रहे हैं। जिससे संवैधानिक अड़चन आ गई है। कई विपत्र का भुगतान नहीं हो पाया है। इन लोगों का कहना है कि उपाध्यक्ष को भी यदि वित्तीय प्रभार मिल जाए तो बकाया पेमेंट हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...