नई दिल्ली, जून 11 -- Bank Holiday List June 2025: संत गुरु कबीर जयंती के अवसर पर आज 11 जून बुधवार को हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में बैंक बंद हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है। पूरे महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक छुट्टियां (रविवार और कुछ शनिवार) और कुछ अन्य त्योहार शामिल हैं। बता दें अपने इलाके में बैंक कब खुलेगी, इसकी सही जानकारी के लिए हमेशा अपनी बैंक शाखा से पूछ लें।जून में कब और कहां बैंक रहेंगे बंद हर रविवार: सभी बैंक पूरे भारत में बंद रहेंगे। (1, 8, 15, 22, 29 जून) दूसरा और चौथा शनिवार: सभी बैंक पूरे भारत में बंद रहेंगे। (14 और 28 जून)राष्ट्रीय / क्षेत्रीय त्योहार 7 जून (शनिवार): बकरीद (ईद-उल-अधा) - सभी बैंक पूरे भारत में बंद थे। 6 जून (शुक्रवार): बकरीद (ईद-उल-अधा) - सि...