हरिद्वार, जनवरी 1 -- ऊर्जा निगम शुक्रवार को कनखल के झंडा चौक क्षेत्र और भूपतवाला के सप्तसरोवर क्षेत्र में बिजली की कटौती करेगा। मरम्मत काम के लिए दिन में छह घंटे तक की बिजली कटौती होगी। कटौती के दौरान ऊर्जा निगम के कर्मचारी झंडा चौक और सप्तसरोवर फीडर पर एलटी कैप्सिटर लगाने का काम करेंगे। मरम्मत काम के लिए दोनों क्षेत्रों में सुबह 10:30 बजे बिजली की सप्लाई बंद की जाएगी। मरम्मत काम पूरा होने के बाद झंडा चौक क्षेत्र के दोपहर 2:30 बजे और सप्तसरोवर क्षेत्र में 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारु होने की सूचना ऊर्जा निगम ने उपलब्ध कराई है। कटौती के दौरान दोनों क्षेत्रों की करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित होगी। दिन में लोगों के जरूरी काम अधूरे रहेंगे। सर्दी में बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ेगा। साथ ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से करनी ...