रुद्रपुर, जुलाई 18 -- रुद्रपुर। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून से जारी मौसम के पूर्वानुमान 18 से 24 जुलाई तक उत्तराखंड के कई जनपदों में औसत से अधिक बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी गई है। इसे देखते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए शनिवार को कक्षा एक से 12 तक सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। नियमों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...