प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- सिक्स लेन सेतु निर्माण परियोजना और विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेयोहाल उपखंड अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि कलश चौराहा बेली रोड क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक उपकेंद्रों से जुड़े मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी। वहीं उपखंड अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हीवेट रोड क्षेत्र में पुराने तार हटाकर एबीसी केबल लगाने का कार्य होगा। इस वजह से सुबह 11 बजे से शाम पांच 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...