शाहजहांपुर, मई 22 -- नगर निगम के महमंद जलालनगर, बाडूज़ई पेशावरी, सदर बाज़ार, तारीन टिकली में बाडूजई पेशावरी में अहमद उल्ला शाह पार्क से लिवास टेलर्स तक निर्माणाधीन मार्ग पर गुरुद्वारे के सामने पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी 22 मई को मरम्मत कराई जाएगी। है, जिसके चलते सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टंकी से जलापूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी जल महाप्रबंधक ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...