प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। अशोक नगर उपकेंद्र से संबंधित अशोक नगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत तार बदलवाने का कार्य 23 मई को किया जा रहा है। जिस कारण सुबह शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि 400 केवीए ट्रांसफार्मर पर भी तार बदलने का कार्य होगा। उधर, मलाकराज मुहल्ले में 23 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बिजनेस प्लान के तहत केबल लगाने का कार्य किया जाएगा। अवर अभियंता रामबाग रितेश दिवाकर ने बताया कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह टैगोर टाउन में बिजली आपूर्ति बाधित करके पुराने तारों को बदला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...