भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में आज यानी मंगलवार को कुछ घंटों तक बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती मुख्य रूप से पेड़ों की टहनियों की छंटनी के कारण होगी। ऐसे पेड़ों की छंटनी का कार्य किया जायेगा जो 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइनों को छू रही हैं। इससे निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है। प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्र और समय: - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक: सिविल सर्जन (सीएस-1) और टीटीसी (सीएस-2) पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इन दोनों उपकेंद्रों की 33 हजार वोल्ट की लाइनों के पास पेड़ों की टहनियों की छंटनी की जाएगी। - दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक: भीखनपुर पावर सब स्टेशन के डिक्सन फी...