सहारनपुर, फरवरी 5 -- सहारनपुर। आरडीएसएस योजना के अंतर्गत आज ओजपुरा और नवादा रोड फीडर पर कार्य कराया जाएगा जिसके चलते दोनों फीडर से संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि आईटीसी के पास वाईन शॉप से लेकर मोल्हू की कोठी तक क्षतिग्रस्त पोल बदलने का कार्य किया जाएगा। नवादा रोड फीडर से संबंधित गणेश नगर, कोरी माजरा, अंकित विहार, आईटीसी रोड, वजीर विहार की बिजली सप्लाई दोपहर 12 बजे से लेकर सांय चार बजे तक और ओजपुरा फीडर से संबंधित मधुवन विहार, आर.के.पुरम, नंद वाटिका, गलीरा, वेस्ट पंत विहार, नवीन नगर, उत्तम नगर, उत्तराखंड कालोनी, विल्स कालोनी, एवन कालोनी ,रहिमाबाद की बिजली सप्लाई दोपहर 12 बजे से दोहपर दो बजे तक प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...