काशीपुर, मई 27 -- जसपुर। लाइनों पर काम के चलते आज और तीस मई को सरवरखेड़ा के छह गांवों की बिजली गुल रहेगी। ईई वीके सक्सेना ने बताया कि लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। खराब और जर्जर सामान को बदलने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक हरियावाला, बाबरखेड़ा, श्यामनगर, सुल्तानगढ़, कुददयोवाला, लालपुर समेत इस सब स्टेशन से जुड़ी कंपनियों की लाइट बंद रहेगी। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...