फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को जिले के 25 केंद्रों पर प्रारंम्भिक पात्रता परीक्षा-2025 कराई जाएगी। इसमें 46,560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दे रहा है। चार जोनल मजिस्ट्रेट, 25 सेक्टर और 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। केंद्र व्यवस्थापक भी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने की तैयारियों में जुटे हैं। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को ही केंद्रों का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी, परीक्षा के नोडल अधिकारी और डीआईओएस निगरानी करेंगे। डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही संबंधित केंद्रों का अधिग्रहण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...