बलिया, दिसम्बर 3 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर तहसील सभागार में बुधवार को एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पुनरीक्षण कार्यों की मौजूदा स्थिति से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया। एसडीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को चार और पांच दिसंबर को बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ अनिवार्य रूप से बैठक सुनिश्चित कराएं। बीएलओ और बीएलए की संयुक्त सूची और बैठक का प्रारूप पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। बताया कि निर्धारित तिथियों पर बैठक नहीं होने की स्थिति में पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो सकता है। बैठक में एईआरओ चंद्र प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार तथा खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर पंकज सिंह रहे। राजनीतिक दलों ...