मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। छह और सात सितंबर को उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर शहर के हर चौराहे और तिराहे पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसी तरह सभी 66 परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक ट्रै‌फिक पुलिस के जवान की ड्यटी लगाई गई। दोनों रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पुलिस सहायता केंद्र और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। उधर, डीएम की ओर से 66 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पांच सुपर जोन, छह जोन में परीक्षा केन्द्रों को बांटा गया है। शुक्रवार को कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद, डीएम डा.वीके सिंह, एसएसपी डा.विपिन ताडा, एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारियों को श...