मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- तहसील क्षेत्र में सभी मतदाताओं के लिए एसआईआर फॉर्म भरने का शनिवार और कल अंतिम मौका है। सभी बीएलओ बूथों पर बैठेंगे और फार्म भरवाने में सहयोग करेंगे। इसके लिए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी गणमान्य लोग, सभासद प्रधान आदि से सहयोग मांगा है कि वह जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराएं। कुछ ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जहां पर फॉर्म भरवाने में प्रगति नहीं देखी गई है। ऐसे में सभी मतदाताओं को यह अंतिम मौका है कि वह अपने फार्म बूथों पर पहुंचकर भरवा लें। शुक्रवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह ने पालिका सभागार में सभी सभासदों को बुलाया और उनसे मौजूदा निर्वाचन कार्य में सहयोग की अपील की, कहा कि वह घर-घर जाकर लोगों के फार्म भरवाने में सहयोग करें। ऐसे मतदाता जिन्होंने फार्म नहीं भरवाए। उनके लिए शनिवार और रविवार को अंतिम बार बूथों पर बीएलओ...