मुरादाबाद, अप्रैल 11 -- पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवा हवा चलने, आसमान पर बादल छाने व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने से मौसम थोड़ा नम हो गया। पिछले चौबीस घंटों में मुरादाबाद में आसमान पर छाए बादलों में काफी तेज बिजली चमकने और गर्जना की स्थिति देखी गई, लेकिन, राजकीय मौसम वेधशाला पर एक मिलीमीटर से भी कम बारिश दर्ज हुई। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक सिर्फ 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और कल रविवार को भी आसमान पर बादल छाए रहने व गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं। मौसम में आ रहे इस बदलाव के चलते दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। पिछले चौबीस घंटों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से...