मुंगेर, फरवरी 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद चौथे दिन भी रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन स्टेशनों पर सतर्क रहे। पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ी ट्रेन नम्बर 12367/68 अप/डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलीं, तथा आज और कल भी परिचालन नहीं किया जाएगा। जबकि दिल्ली से कामख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल को डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने इस ट्रेन को आगामी 21 फरवरी तक कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और छपरा के रास्ते कामाख्या परिचालन किया है। इससे जमालपुर, भगालपुर और किऊल के यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वैसे यात्रियों को दूसरी ट्रेन पकड़कर डायवर्ट रूट से लौटना पड़ा है। इधर, चार दिनों के लिए कैंसिल की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री आनंदविहार, दिल्ली और महाकु...