गोड्डा, फरवरी 15 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा के गांधी मैदान में आज राजकीय गणतंत्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर लगने वाले मेला को राजकीय दर्जा प्राप्त होने के बाद लगातार तीसरी बार गणतंत्र महोत्सव का आयोजन हो रहा है। समारोह 15 और 16 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, विशिष्ट अतिथि उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गोड्डा सांसद डा. निशिकान्त दुबे, राजमहल सांसद विजय हाँसदा, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, अध्यक्ष, जिला परिषद बेबी देवी को आमंत्रित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कार्...