देहरादून, अक्टूबर 9 -- Aaj Ka Mausam 9 Oct: हिमालयी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानों में ठंड बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के अन्य निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों में भी मौसम में बड़े बदलाव की आशंका नहीं जताई गई है। 9 अक्टूबर को उपरोक्त पांचों जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जन की संभावना है। यह भी पढ़ें- बर्फ से लकदक पहाड़, 40 साल बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते इतनी ठंड, आगे भी चेतावनीशेष जिलों में मौसम अपडेट 10 अक्टूबर को भी यही पांच जिलों (उत्तरकाशी, रु...