वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। शीतलहर और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 29 एवं 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार, यह आदेश समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। विभागीय एवं अन्य कार्य के लिए अध्यापक एवं कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...