रामपुर, दिसम्बर 16 -- बार वेलफेयर एसोसिएशन और सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन स्वार ने आज और बुधवार को न्याय कार्य नहीं करने का फैसला किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच की मांग को लेकर वेलफेयर ने संयुक्त फैसला लिया है। बार एसोसिएशन स्वार ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर आज और मंगलवार को दो दिन कार्य नहीं करने का फैसला लिया है। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में लिखा है काफी समय से पश्चिम यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग चल रही है। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस बारे में कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। पत्र में लिखा है घना कोहरा होने के कारण हाईकोर्ट जाने के लिए काफी दिक्कत होती है। लखनऊ जाने के लिए काफी समय की भी बर्बादी होती है। अधिवक्ताओं ने सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय लिए जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...