वाराणसी, मार्च 5 -- वाराणसी। गोरखपुर कैंट-भटनी रेल खंड में बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य और नान-इंटरलॉकिंग के लिए वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। बुधवार और गुरुवार को 15129/15130 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, गोरखपुर से 6 मार्च को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस भी नहीं आएगी। वाराणसी सिटी से 5 मार्च को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस और 6 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का भी संचालन निरस्त किया गया है। ये जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...