नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Navratri havan: 30 सितंबर को अष्टमी व 1 अक्टूबर को नवमी है। इस दोनों दिनों पर कन्या और हवन पूजन करने का महत्व है। शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत बिना हवन और कन्या पूजा के अधूरा माना जाता है। इसलिए अगर आप भी आज और कल में घर में हवन पूजा करना चाह रहे हैं तो जानें हवन करने की आसान विधि, मंत्र और मुहूर्त-आज और कल कैसे करें घर पर नवरात्रि हवन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनें। हवन कुंड को साफ कर लें। इसके बाद हवन के लिए साफ-सुथरे स्थान पर हवन कुंड स्थापित करें। पूजा शुरू करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान करें। अब गंगाजल का छिड़काव कर सभी देवताओं का आवाहन करें। अब हवन कुंड में आम की लकड़ी, घी और कपूर से अग्नि प्रज्जवलित करें। ऊं आग्नेय नम: स्वाहा मंत्र बोलकर अग्नि देव का ...