रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर। कोहरे और शीत लहर के चलते मंगलवार और बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी किए हैं। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी रिपोर्ट में 30 व 31 दिसंबर को ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा होने की संभावना जताई गई है। असके मद्देनजर डीएम ने दो दिनों का अवकाश घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...