गिरडीह, अक्टूबर 27 -- जमुआ, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर रविवार को खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन एवं एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्य मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर प्रबंधन को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सूर्य मंदिर के जलाशय में पानी अधिक है। लिहाजा घाट वाले स्थान को रस्सी अथवा लोहे के जंजीर से घेराबंदी कर दी जाए। ताकि व्रती या श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके। कहा कि अर्घ्य दान के दौरान कुशल तैराक और जलाशय में ट्यूब की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि किसी भी दुर्घटना से निपटा जा सके। अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई और मंदिर के साज सज्जा पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि जलीय सूर्य मंदिर जमुआ प्रखंड क्षेत्र का गौरव है। यहां दूर दराज से छठ व्रती आकर छठ पूजा करते हैं। मंदिर समिति के...