हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। ऊर्जा निगम आज पुराने औद्योगिक क्षेत्र हिल बाईपास में मरम्मत के काम करेगा। इस दौरान क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती होगी। मरम्मत काम के लिए उपसंस्थान औद्योगिक क्षेत्र और पोषित फीडर न्यू टिबड़ी, ब्रह्मपुरी, इंद्रा बस्ती, मनचंदा हर्बल, औद्योगिक क्षेत्र से सुबह 10 बजे बिजली की आपूर्ति बंद की जाएगी। काम पूरा होने के बाद शाम को पांच बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी। इस दौरान टिबड़ी, संजय नगर, लोधामंडी, शिवलोक आदि क्षेत्र में करीब 20 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। हालांकि ऊर्जा निगम ने लोगों को पूर्व में बिजली कटौती की सूचना उपलब्ध कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...