शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- ओसीएफ रामलीला मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें कुल 200 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों को सरकार की ओर से दहेज सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े के खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी, जबकि 25 हजार रुपये मूल्य का दहेज सामग्री के रूप में दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है। इस बार पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विवाह आयोजन में पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली लागू की जा रही है। वर-वधू को आधार कार्ड के साथ बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर सत्यापन कराना होगा। सत्यापन पूरा होने के बाद ही सरकारी धनराशि संबंधित खाते में भेजी जाएगी। सीडीओ डॉ. अपराजिता...