खरेला (महोबा), जुलाई 17 -- यूपी में महोबा के बसौठ गांव में गुरुवार सुबह-सुबह 70 वर्षीय वृद्धा की ऐलानिया कत्ल से सनसनी फैल गई। गांव के युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, एक दिन पहले वृद्धा के घर में शिवपूजन कार्यक्रम था। इसमें गांव के कई लोगों को बुलाया गया था, लेकिन दबंग किस्म के आरोपी युवक को निमंत्रण नहीं दिया गया था। इस पर आरोपी ने कहा था आज ओम नम: शिवाय कर लो, कल राम नाम सत्य करोगे। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। थाना क्षेत्र के बसौठ गांव की सावित्री पत्नी स्व. तुलाराम गुरुवार सुबह पांच बजे घर के पास कूड़ा डालकर लौट रहीं थीं। परिजनों के मुताबिक रास्ते में घात लगाए बैठे 40 वर्षीय युवक ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। एकाएक हमले से वृद्धा अचेत होकर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को स...