भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर सहित कोसी और दरभंगा प्रमंडल के आठ जिलों में अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर अभियोजन निदेशालय ने सीआईडी के आईजी, सभी एसएसपी, एसपी, एसडीसी (विधि), उत्पाद अधीक्षक, पीपी, डीपीओ, सभी स्पेशल पीपी आदि को शाम 5 बजे वीसी से जुड़कर स्थिति बताने को कहा है। साथ ही मुकदमों की सुनवाई में आ रही दिक्कतों पर पुलिस पदाधिकारियों के सामने अभियोजन पदाधिकारियों से बात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...