देवघर, मई 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। पुलिस अभिरक्षा में मिराज अंसारी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के पांच दिन बाद भी कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं होने से जहां मृतक के परिजन आक्रोशित हैं, वहीं अब पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है। सोमवार रात संथाल परगना के जोनल आईजी क्रांति कुमार ने पुष्टि की कि देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के भीतर मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आईजी ने हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बताया कि एसपी को निर्देशित किया गया है कि वे न सिर्फ दोषियों को निलंबित करें, बल्कि जांच रिपोर्ट भी निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करें। इसी क्रम में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने खुद घटनास्थल से लेकर पालोजोरी, सारठ और साइबर थाना तक पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। उन्होंने घटनाक...