झांसी, दिसम्बर 6 -- चल रहे एसआईआर अभियान के क्रम में आज सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। उप निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक कैम्प लगेंगे। सभी राजनैतिक दलों के बीएलए बूथों पर मौजूद रहेंगे। वह भी बूथों पर एसआईआर में मदद कराएं। कहा कि यदि उन्होंने गणना प्रपत्र अभी जमा नहीं कराया है तो बूथ पर बीएलयू को जमा कराएं। बैठक में एसडीएम सदर गोपेश कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ब्रजेन्द्र सिंह भोजला, पवन पटेल अपना दल, गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, अभिषेक जैन भारतीय जनता पार्टी, पुत्तु सिंह कुशवाहा आम आदमी पार्टी सत्येन्द्र कुमार बीजेपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...