मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर। विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा की समीक्षा सोमवार को सुखदेव ओझा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। बैठक में संयोजक डॉ. विजयेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा। एलएस कॉलेज परिसर से जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। प्रखंडवार टीम पहले ही गठित की जा चुकी है। इन सभी टीमों के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रखंड स्तरीय टीम ने सूचित किया कि प्रस्तावित जनाक्रोश यात्रा को विशाल जन समर्थन मिल रहा है। लगभग 25 हजार लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने की संभावना है। इस मुद्दे पर विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी मिला और भूमिहार ब्राह्मण जाति को सरकार की जातीय सूची में शामिल करने का आग्रह किया। इस आंदोलन को परबत्ता के विधायक डॉ...